General

आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधान संस्था आर वी एस अकादमी, जमशेदपुर ने लहराया परचम दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में दिया शत प्रतिशत परिणाम

icse-logoद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ामिनेशन (सीआइसीएसई) की ओर से 10वीं (आइसीएसई) व 12वीं (आइएससी) के घोषित नतीजे ने एक बार फिर से आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधान संस्था आर वी एस अकादमी, जमशेदपुर को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर साबित कर दिया| आर वी एस अकादमी, जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने 2015 की दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम दिया जो विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा तलवार व समस्त शिक्षकगण की आशाओं के अनुरूप रहा| इस शानदार उपलब्धि ने विद्यालय को खुशियों से सराबोर कर दिया|

इस शानदार सफलता ने आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल को भी खुशियाँ मनाने का सुअवसर प्रदान कर दिया| प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन, रजिस्ट्रार श्रीमती निवेदिता सिंह, को-ओर्डिनेटर श्रीमती गीति ने समस्त विद्यार्थियों को बधाईयाँ दी व उन बच्चों के नक्शे कदम पर चलकर आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को भी सफलता प्राप्त करने के प्रति प्रोत्साहित किया|

समस्त झारखण्ड राज्य में 10वीं में परचम लहराने का श्रेय गया आर वी एस अकादमी , जमशेदपुर की कक्षा दस की मेघावी छात्रा झूमा गोराई को जिन्होंने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश टॉपरों की सूची में तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज़ कराया|

विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र हर्ष श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत हासिल कर दूसरा, 96 प्रतिशत के साथ आशीर्वाद कुमार ने तीसरा व 95.2 एवं 95 प्रतिशत अंकों के साथ सुमित कुमार व बिस्वजीत सिंह ने क्रमश: चौथा व पाँचवाँ स्थान हासिल किया| कक्षा दस में कुल 137 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 132 अर्थात 96 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी में व 5 ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने का श्रेय हासिल किया| 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने में सफलता प्राप्त की जिनमें 98 प्रतिशत के साथ कक्षा दस की झूमा गोराई अव्वल रहीं|

बारहवीं के विज्ञान संकाय में सोम्यजीत नायक 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सोम्यदीप नायक 95 प्रतिशत के साथ दूसरे जबकि प्रतीक प्रकाश 91॰25 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे| 91 प्रतिशत अंकों के साथ अनंत प्रसाद चौथे स्थान पर रहे|

बारहवीं के ही वाणिज्य संकाय में  96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महिमा चौधरी अव्वल रहीं| दूसरे स्थान पर 95 प्रतिशत अंकों के साथ नुदरत जबकि सुमन विनीत 93 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं| 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रियंका ने चौथा स्थान प्राप्त किया|

इस अति शानदार सफलता का जोरदार जश्न आर वी एस अकादमी, जमशेदपुरआर वी एस इंटरनेशनल स्कूल, फ़तेहपुर में काबिले तारीफ रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *