General

लोक संस्कृति की खुशबू से महका फ़तेहपुर महोत्सव

लोक संस्कृति की खुशबू से महका फ़तेहपुर महोत्सव

शैक्षणिक माहौल से सराबोर किया आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल ने

10983218_808588185900981_8850592894044992031_nउत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित कृषि एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2015 का फ़तेहपुर के लोगों ने काफी उत्साह व जोश के साथ स्वागत किया | महोत्सव का उदघाटन प्रदेश के प्रभारी मंत्री श्री अवधेश प्रसाद ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन के साथ किया | उन्होने ज़ोर देकर कहा कि पुस्तकों की बातें अब असरदार तरीके से चर्चा में आएगी , गाँव-गाँव में चर्चा से माहौल बनेगा और लोग जागरूक होकर विकास की राह को आसान बनाएँगे |महोत्सव में लगे विभिन्न स्टालों के बीच जनपद के ख्याति-प्राप्त विध्यालय आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल ने भी विध्यार्थियों व अभिभावकों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए एक सुसज्जित स्टॉल लगाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया | स्टॉल संख्या 11 व 12 में लगे स्टॉल में सुबह से ही जिज्ञासुओं का आना शुरू हो गया | प्रवेश की सारी औपचारिकताओं से लेकर पढ़ाई-लिखाई , फीस , शिक्षण की आधुनिकतम व्यवस्थाओं यथा सारे क्लास-रूमों में वातानुकूलित सुविधा , एडुकोंप स्मार्ट-क्लास की बेहतरीन व्यवस्था ,

अंतर्राष्ट्रीय-स्तर का स्विमिंग पूल , स्पलैश स्विमिंग पूल , क्रिकेट , फूटबाल  , बास्केटबाल , व अन्य खेलों के लिए विशाल खेल-कूद मैदान जैसी संबन्धित अन्य आधारभूत संरचनाओं से सुसज्जित विध्यालय आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल ने आने वाले सारे आगंतुकों को एक अच्छा शैक्षणिक माहौल देने के संकल्प को सामने रखा |

प्रवेश के लिए पंजीकरण फॉर्म की भी आगंतुकों ने खरीददारी की व आधारभूत संरचनाओं से सुसज्जित विध्यालय की भूरी-भूरी तारीफ की | उल्लेखनीय है कि महोत्सव शांतिनगर स्थित स्टेडियम में लगा है |

महोत्सव के पहले ही दिन लोगों का विशाल हुजूम यही संदेश देता है कि 6 जनवरी से आरंभ हुआ महोत्सव अपने अंतिम दिन 11 जनवरी तक अपने पूरे परवान पर रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *