General

छठवीं मिनी रोल- बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की बादशाहत बरकरार

आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्रों ने भी लहराया परचम

आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे व कोच श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथइंदौर , मध्य प्रदेश में सम्पन्न छठवीं मिनी रोल- बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने अपनी चिर-परिचित ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए न केवल अपनी बादशाहत को बरकरार रखा , बल्कि पूरे चैंपियनशिप में अजेय रहने का कारनामा भी कर दिखाया |

11-वर्ष से कम आयु की इस चैंपियनशिप में जनपद फ़तेहपुर के स्कूल आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के चार खिलाड़ियों हिमांशु सिंह यादव, उत्कर्ष शुक्ला , अभय प्रताप सिंह एवं आदर्श पटेल को भी आगरा मे सम्पन्न प्रशिक्षण-सह-चयन शिविर की काफी कठिन चयन प्रक्रिया के द्वारा चयनित कर खेलने के लिए शामिल किया गया था |

पूल “ए” के पहले लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने मेजबान मध्य प्रदेश को 10-1 के भारी अंतर से हराकर मानो अपनी बादशाहत को बरकरार रखने का ऐलान कर दिया | दूसरे मैच में राजस्थान को 4-2 से , तीसरे मैच में महाराष्ट्र को 8-3 से , एवं चौथे व अंतिम लीग मैच में उत्तराखंड को 7-5 हराकर अजेय टीम के रूप में क्वार्टर-फ़ाइनल में प्रवेश किया |

क्वार्टर-फ़ाइनल में नॉक-आउट चरण के इस पहले मैच में असम को चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश ने असम को 8-3 के दमदार अंतर से हराकर शान से सेमी-फ़ाइनल में पहुँचकर अपने वर्तमान चैम्पियन होने की प्रतिभा को सही साबित कर दिखाया |

सेमी-फ़ाइनल मे सामने थी राजस्थान की टीम जो पूल “A” की उप-विजेता थी | पूल “A” के लीग मैच में उत्तर प्रदेश के हाथों शिकस्त खाकर राजस्थान उत्तर प्रदेश को  मानो हराने के उद्देश्य से उतरा हो और उतरते ही आक्रामक हो गया , लेकिन उत्तर प्रदेश के निवर्तमान टीम कोच व आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के खेल-कूद प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव की अति प्रभावशाली रणनीति के आगे प्रतिद्वंदी की एक न चली और उत्तर प्रदेश ने उसे 8-3 के भारी अंतर से हराकर बाहर का रास्ता दिखा फ़ाइनल खेलने का दावेदार बना |

फ़ाइनल में अपनी बादशाहत पर अंतिम मोहर लगाने को उत्सुक उत्तर प्रदेश के सामने था झारखण्ड | फ़ाइनल में शारीरिक व मानसिक संतुलन का बेहतर प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड से मिली हर चुनौती को पूरे मैच के दौरान उत्तर प्रदेश ने स्वीकार कर अपना स्वाभाविक खेल बरकरार रखा | तनाव-भरे इस अति-प्रतीक्षित फ़ाइनल में मैच रेफ़री ने जब अंतिम सीटी बजाई उत्तर प्रदेश ने 10-2 के भारी अंतर से जीतकर लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर लिया |

स्कूल पहुँचने पर बच्चों व प्रशिक्षक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन मेरी पीटरसन ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *