General

तीसरा वार्षिक खेल-कूद समारोह सम्पन्न

आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल-कूद समारोह सम्पन्न

मुख्य-अतिथि जिलाधिकारी श्री राकेश कुमारजी ने बढ़ाया हौसला

आरवीएस  इंटरनेशनल स्कूल के विशाल प्रांगण में आज विद्यालय ने तीसरा वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया| इस प्रतियोगिता को लेकर समस्त विद्यार्थियों में काफी जोश देखा गया| जनपद के जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार ने इस आयोजन में उपस्थित होकर मानो विद्यार्थियों के उत्साह को दोगुना कर दिया |

विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों ने भाग लेकर साबित कर दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ वे खेल-कूद में भी अव्वल आने का माद्दा रखते हैं |

स्कूल-तैयारी की रेस में लड़कों में पहला , दूसरा व तीसरा स्थान मिला पुष्पेंद्र मिश्रा ,युवराज यादव व रोहित कुमार को| सर्च रेस में माही गुप्ता पहले , दिव्या पटेल दूसरे व अनन्या सिंह तोमर तीसरे स्थान पर रही | वेजीटेबल रेस में सौम्य सिंह , सुकृति शुक्ला व विद्या , बॉल-इन-द-बास्केट में लड़कियों में सेजल गुप्ता , प्राची वर्मा व दिव्यान्शी वर्मा लड़कों में अतुल कुमार , अरबाज़ खान व यश प्रताप ; कार्ड-बोर्ड रेस में लड़कियों की युगलबंदी में सेजल गुप्ता -प्राची , गुनप्रीत कौर-हंसिका शुक्ला व महेश-दिव्यान्शी ; लड़कों में अतुल कुमार-देवांश गुप्ता , बादल सिंह-शैलेंद्र सिंह व आदर्श-सुमित ,लड़कियों की थ्री-लेग्ड रेस में वंशिका-अनवेशा , मानसी-हर्षिता व रिया-कीर्ति   ;  ; लड़कों में आयुष-हरिकेश, समीर-हर्षित व शिवम-ऋषभ , बुक बैलेंसिंग में लड़कियों में अनुष्का , प्रेरणा व भूमिका, लड़कों में हरिकेश, वैभव व राशित ; लड़कियों की २०० मीटर रेस में महिमा पटेल , प्रियांशी केशरवानी व ईशिका गुप्ता तो लड़कों में शिवम गुप्ता , सागर सिंह व भास्कर सिंह को क्रमश: पहला , दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ |

अन्य आकर्षण में नीरज सर के कुशल निर्देशन में टाईकवोंडो व संतोष सर के निर्देशन में योगासन की प्रस्तुति काबिले-तारीफ रही |

मंचासीन जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार , विद्यालय के चेयरमैन  श्री बिंदा सिंह , निदेशक श्री शत्रुघ्न सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोगों में उपस्थित श्री संतोष कुमार सिंह , श्री विजय प्रताप सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन मेरी पीटरसन ने बच्चों की प्रस्तुतीकरण की काफी प्रसंशा की |

श्री राकेश कुमार के हाथों से पुरस्कार पाकर बच्चे बहुत खुश दिखाई दिये | गणमान्य लोगों ने बच्चों को आशीर्वाद  दिया | इस खेल-कूद का कुशल संचालन श्रीमती गीती सभाचंदानी व श्रीमती सीमा बाजपेयी के द्वारा सम्पन्न हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *