जनपद फ़तेहपुर के विध्यालय आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल ने इच्छुक आगामी अभिभावकों की बेहतर
शिक्षा की जरूरतों के मद्देनजर आज एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया | आज सुबह से ही भारी संख्या में अभिभावकों का हुजूम स्कूल प्रांगण में उमड़ने लगा | अभिभावकों ने अपने – अपने बच्चों के साथ पहुँचकर उन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल कराया |
विभिन्न स्थानों से आए विध्यार्थियों ने जैसे ही प्रवेश परीक्षा देना प्रारम्भ किया , अभिभावकों ने समय का इस्तेमाल स्कूल की आधारभूत संरचनाओं का अवलोकन करने में लगाना उचित समझा | इस क्रम में उन्होने स्कूल की कार्यप्रणाली , एडुकोंप स्मार्ट कक्षाएँ , विभिन्न प्रयोगशालाएँ यथा फिजिक्स , केमिस्ट्री , बायोलॉजी व कम्प्युटर की प्रयोगशालाओं के अलावा विभिन प्रदेशों से आए शिक्षकों की पृष्ठभूमि , उनकी योग्यता , शिक्षा , अनुभव इत्यादि की विशेष रूप से जानकारी ली | यह जानकर कि स्कूल में कई शिक्षक व शिक्षिकाएँ कोलकाता , दिल्ली , जमशेदपुर व विशाखापटनम जैसे बड़े शहरों से भी आए हैं , अभिभावकों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की |
इन सबके अलावा अभिभावकों ने विशाल पुस्तकालय , अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग-पूल , विभिन्न खेल-कूद के लिए विशाल मैदान इत्यादि का भी अवलोकन किया |
आज सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं के विध्यार्थियों ने शिरकत की | इनमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा नवम तक के विध्यार्थियों ने बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की लिए आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रवेश परीक्षा दी |
विध्यालय प्रबंधन ने बताया कि आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक अभिभावक फतेहपुर-बांदा स्थित स्कूल कार्यालय से 9554956203 , 9554956205 पर व देवीगंज स्थित सिटी कार्यालय से 05180-221072 व 9554956214 के अलावा 9554956211 व 9554956213 पर संपर्क कर सकते हैं |