नई दिल्ली स्थित ब्रिलियंट इंटरनेशनल इन्फॉर्मैटिक्स ओलम्पियाड ने सत्र 2014-15 के दौरान भारतवर्ष के नामी-गिरामी विद्यालयों में विभिन्न विषयों की ओलम्पियाड का काफी सफलतापूर्वक आयोजन करवाया | देश के इन नामी-गिरामी विद्यालयों में शुमार रहा जनपद फ़तेहपुर का विद्यालय आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल |
आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल की |
कक्षा पाँच की होनहार व प्रतिभा सम्पन्न छात्रा अन्वेशा सिंह ने पूरे भारतवर्ष में 9वां स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया जबकि इसी कक्षा के शौर्य राज गुप्ता ने भी भारतवर्ष में 13वां व तनिष्क सिंह ने 33वां स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की |
कक्षा छ्ह के वैभव सिंह को भी भारतवर्ष में 76वां , अभिषेक सिंह को 83वां व सुशांत गुप्ता को 103वां स्थान प्राप्त हुआ | कक्षा सात की एक और प्रतिभाशाली छात्रा अश्मित कौर ने भी अपनी कुशाग्र बुद्धि का जलवा बिखेरते हुए भारतवर्ष में 71वां , नितेश मिश्रा ने 111वां व सिद्धार्थ गुप्ता ने 134वां स्थान हासिल किया |
कक्षा आठ के अंकित निशाद ने भारतवर्ष में 43वां , इच्छा गुप्ता ने 62वां जबकि प्रियांक श्रीवास्तव ने 63वां स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की | कक्षा नौ के सौरव शुक्ला ने भारतवर्ष में 42वां जबकि रागिनी निषाद ने 122वां स्थान हासिल किया | विद्यालय के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की इस स्वर्णिम उपलब्धि ने विद्यालय के साथ जनपद फ़तेहपुर का भी नाम शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल कर दिया | विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन मेरी पीटरसन आदि ने बच्चों की इन शानदार उपलब्धियों पर प्रसन्नता का इज़हार किया व अपना आशीर्वाद देकर एक सुशिक्षित व सभ्य नागरिक बनकर अपनी अमिट पहचान बनाने की सलाह दी |