General

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार ने अनुष्का बैनर्जी को किया पुरष्कृत सर्वश्रेष्ठ गायिका घोषित की गई फ़तेहपुर महोत्सव में

IMG-20150320-WA0001-1ऐतिहासिक जनपद फ़तेहपुर में सम्पन्न कृषि एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2015 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत गायन प्रतियोगिता भी मुख्य रूप से शामिल रही | इस महोत्सव की शानदार व कुशल मेजबानी के लिए फ़तेहपुर सभागार में जनपद फ़तेहपुर के जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार जी ने

प्रतिभा-सम्पन्न 99 प्रतिभागियों व महोत्सव की सफलता के लिए अन्य 81 लोगों को सम्मानित किया |

पुरष्कृत किए गए प्रतिभा-सम्पन्न लोगों के बीच जनपद की एक होनहार व सुरीली आवाज़ वाली गायिका आरवीएस इन्टरनेशनल स्कूल की मेघावी छात्रा अनुष्का बैनर्जी भी आमंत्रित की गई थी | उल्लेखनीय है कि कृषि एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2015 में इस नन्ही सुरीली गायिका ने लोकप्रिय गीत “ सत्यम शिवम सुंदरम “ गाकर उपस्थित समस्त श्रोताओं को अपनी गायन प्रतिभा से रु-ब-रु कराया था | गीत की समाप्ति पर उपस्थित श्रोताओं की तालियों की जबरदस्त गड़गड़ाहट ने इस गायिका की काफी हौसला आफजाई की |

कृषि एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2015 में गाए गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायन के लिए अनुष्का बैनर्जी का चयन किया गया | जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार जी ने अनुष्का बैनर्जी को अपने हाथों से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार जी से ट्रॉफी पाकर अनुष्का बैनर्जी बहुत प्रसन्न दिखाई दे रही थी |

गौरतलब है कि आगामी 2 अप्रिल से मायानगरी मुंबई में मशहूर संगीतकार श्री जी० एस० चन्द्रा के कुशल निर्देशन में “ ओ कृष्णा ओ कृष्णा “ नामक एल्बम बनने जा रहा है जिसमें कुल 12 गीतों को अनुष्का बैनर्जी अपनी सुरीली आवाज़ में परवान चढ़ाएगी |

आज विद्यालय में अनुष्का बैनर्जी की इस उपलब्धि ने सब को भाव-विभोर कर दिया | प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन मेरी पीटरसन ने इस प्रतिभा सम्पन्न छात्रा को अपना आशीर्वाद दिया व शिक्षा के साथ-साथ गायन में निरंतर प्रगति करने की प्रेरणा दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *