आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल ने अपना तृतीय वर्षगांठ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के शिक्षा राज्य मंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह,विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार ,विद्यालय के चेयरमैन श्री बिन्दा सिंह ,निदेशक श्री शत्रुघ्न सिंह,प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन मौजूद थीं। कार्यकम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।कक्षा 9 एवं 10 की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के बाद छात्र सुशांत एवं आर्यन के समूह ने स्वागत गीत गाकर आतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति को बताया । विविध प्रांतो की संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रम “लैव्ली इंडिया” को विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम “होम टु स्पेस” को विद्यालय की छात्राओं ने इन्दिरा गांधी, प्रतिभा पाटिल ,सानिया मिर्ज़ा,साइना नेहवाल,किरण बेदी की भूमिका को बखूबी निभाया और महिलाओं को घर से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने का संदेश दिया । जिलाधिकारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियात्मक कार्यो को करने के लिए प्रेरित किया और बताया की यह विद्यालय बच्चों के क्रियात्मक प्रतिभा को निखारने का सराहनीय प्रयास कर रहा है। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी, चेयरमैन श्री बिन्दा सिंह ,निदेशक श्री शत्रुघ्न सिंह,प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष कुमार सिंह ने विभिन्न कक्षाओं मे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।जिसमें नर्सरी की आमना हारून ने प्रथम,गौरवी सिंह ने द्वितीय एवं अभय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी के अर्जित गुप्ता ने प्रथम,श्लोक सिंह द्वितीय एवं दिव्यान्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी की प्रियांशी वर्मा ने प्रथम,शिक्षा गुप्ता ने द्वितीय एवं आदित्य राज गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक के अभिनव बाजपई ने प्रथम,युवराज यादव द्वितीय एवं वैभव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो की वंशिका गुप्ता ने प्रथम,अभिनव गुप्ता ने द्वितीय एवं सक्षम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन की दिव्यान्शी वर्मा ने प्रथम,गुनप्रीत सिंह द्वितीय एवं हंसिकाशुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार के आदर्श सिंह ने प्रथम,मानसी सिंह द्वितीय एवं सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँच के अश्विक पटेल ने प्रथम,अन्वेशा सिंह द्वितीय एवं वंशिका वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छः के सुशांत गुप्ता ने प्रथम,वैभव निषाद द्वितीय एवं दिव्यानी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात के ऋषभ यादव ने प्रथम,आदर्श सिंह द्वितीय एवं सिद्धार्थ गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ की इच्छा गुप्ता ने प्रथम,शहनवाज अख्तर ने द्वितीय एवं रुचिता वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ की हर्षिता बाजपई ने प्रथम,अर्पिता सिंह ने द्वितीय एवं रागिनी निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को “ठाकुर रणविजय सिंह अवार्ड” दिया गया जिसमें इन छात्र-छात्राओं को वार्षिक शिक्षण शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। सम्पूर्ण विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा आठ की छात्रा इच्छा गुप्ता ने “ठाकुर शिरोमन सिंह मेमोरियल अवार्ड” प्राप्त किया जिसमें छात्रा इच्छा गुप्ता को वर्ष भर की शिक्षण शुल्क के साथ साथ कॉपी-किताब भी मुफ्त में दी गयी। माननीय मंत्री जी ने फ़तेहपुर ज़िले के एक छोटे से कस्बे में स्थित इस अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना करने के के लिए चेयरमैन श्री बिन्दा सिंह जी की तारीफ की और कहा की अब ज़िले के छात्र-छात्राओं को मेट्रोपॉलिटन सिटी जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्हें उनके ज़िले में ही उस तरह की सुविधाएं प्रदान करने वाला विद्यालय उपलब्ध है। निदेशक श्री शत्रुघ्न सिंह ने बच्चों के रुचि को पहचानने एवं उन्हें उस क्षेत्र में बढ़ावा देने पर बल दिया और उन्होंने बताया की विद्यालय के कई छात्र-छात्रायें विद्यालय के मार्गदर्शन से विभिन्न क्षेत्रों मे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय की को-आर्डिनेटर श्रीमती गीती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा बाजपई और शालिनी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के अलावा विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।