General

9वीं जूनियर राष्ट्रीय रोल-बॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने जीता खिताब आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने भी दिया अमूल्य योगदान

IMG-20150713-WA0008हरियाणा के प्रसिद्ध शहर रोहतक में सम्पन्न 9वीं जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राष्ट्रीय चैम्पियन बनने की बादशाहत उत्तर प्रदेश ने जीती | इस राष्ट्रीय चैम्पियन टीम का प्रतिनिधित्व करने का एक सुनहरा अवसर मिला जनपद फ़तेहपुर के विद्यालय आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रामेंद्र कुमार को जिन्होंने 8 गोल करके इस चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा गोल करने में दूसरा स्थान प्राप्त किया |

उल्लेखनीय है कि मथुरा में सम्पन्न एक कठिन चयन प्रक्रिया द्वारा 12-सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया गया था जिसमें रामेंद्र कुमार भी चयनित किए गए |

जैसे ही उत्तर प्रदेश रोल बॉल एसोशिएशन के सचिव श्री कन्हैया गुर्जर ने इस आशय का एक पत्र जारी किया, आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल के समस्त स्टाफ, चयनित छात्र रामेंद्र कुमार व स्कूल के खेल-कूद प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव में काफी प्रसन्नता देखी गई |

स्वर्ण पदक पर अपनी मुहर लगाने के लिए कांटे की हुई टक्कर में उत्तर प्रदेश के सामने थी छत्तीसगढ़ की टीम | फ़ाइनल में हालांकि छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश को अच्छी-ख़ासी टक्कर दी लेकिन उत्तर प्रदेश की मजबूत रक्षा पंक्ति ने प्रतिद्वंदी टीम को गोल करने का लगभग कोई मौका नहीं दिया, जबकि उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार आक्रामक खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम-वर्क का शानदार नमूना पेशकर प्रतिद्वंदी टीम की रक्षा-पंक्ति को तहस-नहस कर 8 गोल दाग दिये | पराजित टीम सांत्वना-स्वरूप केवल एक ही गोल कर पाई |

गोल्ड-मेडल के साथ विद्यालय पहुँचने पर रामेंद्र कुमार व श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव का काफी गर्म-जोशी से स्वागत किया गया | श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान रामेंद्र कुमार का प्रदर्शन अत्यंत प्रभावकारी व अतुलनीय रहा जबकि छात्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने प्रशिक्षक को दिया |

प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन, को-ओर्डिनेटर श्रीमती गीति, रजिस्ट्रार श्रीमती निवेदिता सिंह व समस्त विद्यार्थियों ने इन्हें बधाई दीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *