उत्तर प्रदेश किक-बॉक्सिंग एसोशिएशन से सम्बद्ध सुल्तानपुर किक-बॉक्सिंग एसोशिएशन की मेजबानी में सम्पन्न प्रदेश चैंपियनशिप में जनपद फ़तेहपुर के विद्यालय आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम देने में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन कर दिया |
गौरतलब है कि विद्यालय के कुल चौदह किक-बॉक्सरों का एक दल विद्यालय के प्रशिक्षक श्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में सुल्तानपुर के गणपत सहाय पी जी कॉलेज में भाग लेने गया था | इन सारे चौदह किक-बॉक्सरों ने पदक जीतकर अपनी कुशलता, साहस व तकनीक का बेहतरीन प्रदर्शन कर अमिट छाप कायम की |
स्वर्ण पदक विजेताओं में आयुष कुमार, सुधाकर नायक, देवांश गुप्ता, आकाश कुमार, अभय गुप्ता, वेदांश गुप्ता, म्रदुल दीक्षित व आकाश सिंह रहे | रजत पदक विजेता रहे लकी शर्मा, आयुष सिंह व रामेंद्र कुमार जबकि कांस्य पदक जीतने वालों में सत्यम यादव, यश प्रताप सिंह व भुवन प्रियेदर्शी रहे |
स्वर्ण पदक विजेता आयुष कुमार का प्रदर्शन पूरे प्रतियोगिता में बहुत ही काबिले-तारीफ रहा | इस अतुलनीय प्रदर्शन ने मुख्य अतिथि को मंत्रमुग्ध कर दिया जिन्होने आयुष को स्पेशल ट्रॉफी देकर विशेष रूप से सम्मानित किया |
आज विद्यालय पहुँचने पर इन सबों का काफी गर्म-जोशी के साथ स्वागत किया गया | विद्यालय के चेयरमैन श्री बिंदा सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन, रजिस्ट्रार श्रीमती निवेदिता सिंह व कॉ-ओर्डिनेटर श्रीमती गीति ने छात्रों व प्रशिक्षक को इस शानदार सफलता पर अपना आशीर्वाद दिया व इसी तरह शिक्षा में भी उत्तरोत्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी |