General

प्रतिभा सम्पन्न छात्रा अनुष्का बैनर्जी ने एक बार फिर गायन में बिखेरा जलवा

आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल की प्रतिभा सम्पन्न छात्रा अनुष्का बैनर्जी ने एक बार फिर गायन में बिखेरा जलवा

हिन्दी फिल्म उद्योग के मशहूर संगीतकार श्री जी एस चन्द्रा के दक्ष निर्देशन में बहु-प्रतीक्षित MP3 एल्बम “ हम पंछी एक डाल के “  को रिलीज कर दिया गया | इस एल्बम में अपनी सुरीली गायन प्रतिभा को संगीत प्रेमियों के सामने लाने का सौभाग्य अनुष्का बैनर्जी को भी दिया गया , जिसका उन्होंने तहे-दिल से हिन्दी फिल्म उद्योग के मशहूर संगीतकार श्री जी एस चन्द्रा के पित्र-तुल्य आशीर्वाद के रूप में स्वीकार कर अपने चयन को सार्थक कर दिखाया |

MP3 एल्बम “ हम पंछी एक डाल के “ में अनुष्का बैनर्जी द्वारा गाये गीतों ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई | उनकी गायन प्रतिभा से प्रभावित होकर मशहूर संगीतकार श्री जी एस चन्द्रा ने उनके साथ जुगलबंदी करके प्यारा-सा गीत “ एक चेहरा “ गाया | इस गीत के अलावा “ कहोने जोशी “ भी काफी कर्ण प्रिय रहा |

उल्लेखनीय है कि बांदा स्थित नटराज म्यूजिक कॉलेज में सम्पन्न “ सुर-ताल “ की गायन प्रतियोगिता में भी अनुष्का बैनर्जी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया | इसी कॉलेज को संगीतकार श्री जी एस चन्द्रा ने MP3 एल्बम “ हम पंछी एक डाल के “  को रिलीज करने की प्रेरणा दी |

आगामी सितंबर माह में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मायानगरी मुंबई में जी एस चन्द्रा के निर्देशन में ही अनुष्का बैनर्जी का एक सोलो एल्बम “ कृष्णा ओ कृष्णा “ की लौंचिंग की जायेगी जिसमें वे बारह गीतों को गाएँगी | इस एल्बम की लौंचिंग सोनी ग्रुप द्वारा निरवा कंपनी के माध्यम से किया जाना तय हुआ है |

उल्लेखनीय है कि आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल की प्रतिभा सम्पन्न छात्रा अनुष्का बैनर्जी को गीत के प्रति रुझान दिलाने का श्रेय उनकी माताजी श्रीमती विजया बैनर्जी को जाता है जो अपने पति श्री सत्यजीत बैनर्जी के सहयोग से अपनी बेटी को घर पर संगीत की शिक्षा देती हैं | स्कूल में संगीत की शिक्षा संगीत अध्यापिका अनिंदिता चैटर्जी के मार्गदर्शन में दी जाती है |

इस संबंध में आज एक पत्र छात्रा की माताजी से स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती लिलियन पीटरसन ने प्राप्त किया | साथ ही छात्रा को आशीर्वाद देकर पढ़ाई के साथ-साथ गायन में भी विशिष्ट पहचान बनाने की प्रेरणा दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *